अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग को रंगेहाथो तीनो चोर 19 बाईकों के साथ किया गिरफ्तार…
कुशीनगर- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अपराध और अपराधरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे शुक्रवार को थाना कोतवाली पड़रौना और स्वाट की संयुक्त टीम ने जंगल शाहपुर और खिरकिया तिराहे के पास से तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने शमशाद अंसारी पुत्र हमीद अंसारी निवासी उर्दहा वार्ड नं0-02 मस्जिदिया टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर सुनील यादव पुत्र जितेन्द्र यादव साकिन लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, और आनंन्द सागर पुत्र गोपीचन्द्र प्रसाद लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया।
इनकी निशादेही पर चोरी की 19 अदद मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी। बरामद वाहनों में से 07 वाहन जनपद गोरखपुर के और 02 जनपद देवरिया के, 01 श्रावस्ती का, 03 कुशीनगर का और 01 सिवान बिहार से चोरी किये गये थे। उन्होंने बताया कि अन्य के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/23 धारा 379/411/413/414/467/468 भादवि में युवक की पंजीकृत कर युवकों को जेल भेज दिया।
