उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

युवक पर फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-दिनांक 17/01/2023 को गाबा चौक रुद्रपुर दिन में करीब 1:00 बजे के लगभग एक जीप सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर फायर कर दिया जिसके संबंध में वादी वसीम की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2023 धारा 323/504/307 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक संदीप शर्मा के सपूर्द हुयी ।

घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध/ सीओ रुद्रपुर पुलिस अधीक्षक नगर के दिन में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर को आदेशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमाल हसन के साथ मिलकर अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना के संबंध में घटनास्थल के आसपास के लोगों से जानकारी की गई तथा सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  IFS रंजन कुमार मिश्र को उत्तराखंड वन विभाग की कमान….

 

जिसमे अभियुक्त गुरबाज सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 14 हाल निवासी जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल डिबडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर के द्वारा घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामूर किए गए तथा दिनांक 17/01/2023 की रात्रि को अभियुक्त के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई

 

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय विद्यालय खटीमा में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को दी गई सुरक्षित जीवन की सीख….

अभियुक्त को घर से मय घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से मो0साइकिल सवार व्यक्ति वादी वसीम पर फायर करना बताया गया | अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर को प्रेषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर जनपद में तड़के शुरू हुआ हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान….