उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

कुमाऊं, 20 गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश,,,,,

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी स्थित आईजी कुमाऊं कैंप कार्यालय में आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने मंडल भर में प्रचलित गैंगस्टर मामलों के विवेचकों के साथ समीक्षा बैठक की। आईजी ने कुछ दिन पहले भी एक बैठक की थी। उसमें सभी विवेचकों को गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की संपत्ति का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए थे।

 

 

मंगलवार को हुई बैठक में जब विवेचक संपत्ति का ब्यौरा लेकर पहुंचे तो गैंगस्टर एक्ट के 20 बड़े आरोपियों की संपत्ति करोड़ों में पाई गई। आईजी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट संबंधित जिलों के डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। डीएम की अनुमति मिलने पर संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कुमाऊं में बड़ी वारदातों में लिप्त गैंगस्टर एक्ट के 20 आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। मंगलवार को हुई बैठक में बीस मामलों के विवेचकों को बुलाकर आईजी ने गैंगस्टर मामलों की समीक्षा की। इसकी रिपोर्ट संबंधित जिलों के डीएम को भेजी जाएगी। उनकी अनुमति मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

नौकरी के नाम पर करोड़ों ठग चुका है रितेश पांडे सचिवालय में सफेदपोशों से अपनी अच्छी पहचान बताकर रितेश पांडे ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों की रकम हड़प ली है। उसने अपने ड्राइवर और उसके मकान मालिक को भी नहीं छोड़ा। नैनीताल जिले के हल्द्वानी थाने में रितेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई चल रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

जांच में पुलिस ने रितेश का 2014 में खरीदा एक मकान चिह्नित किया है। संदीप हत्याकांड का आरोपी भी सूची में शामिल ऊधमसिंह नगर के शांतिपुरी में भाजपा नेता संदीप कार्की की खनन पट्टे को लेकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच के दौरान नामजद आरोपी मोहन सिंह मेहता की संपत्ति का भी चिह्नीकरण किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

आपराधिक प्रवृत्ति के लोग व गंभीर मामलों के आरोपी ज्यादा समय तक पुलिस से बचकर नहीं भाग सकते। पुलिस सख्त कार्रवाई शुरू कर चुकी है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी। डॉ. नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाऊं।