Uncategorized उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

स्वागत समारोह कार्यक्रम में महामंत्री तारा चंद्र घिड़ियाल का फुट पड़ा दर्द….

ख़बर शेयर करें -

 

 

 

रामनगर-(अब्दुल मलिक) आपको बता दे कुछ दिन पूर्व सम्पन्न हुए उत्तराखंड लेखपाल संघ के चुनाव में महामंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए तारा चंद घिड़ियाल का स्वागत समारोह का भव्य आयोजन रामनगर में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार विपिन कुमार पन्त उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित लेखपालों

 

और रामनगर अधिवक्ताओं ने संबोधित करते हुए उत्तराखंड लेखपाल संघ के नवनियुक्त निर्वाचित महामंत्री तारा चंद्र घिड़ियाल को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तारा चंद्र घिड़ियाल रामनगर का गौरव हैं और हमेशा ही अपने पेशे से हटकर भी गरीब और असहाय जनता की आगे आकर सेवा करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

कोरोना काल मे भी आम जनता को अपने स्तर से अनेको सुविधाएं उपलब्ध कराई थी स्वागत समारोह कार्यक्रम में शामिल अपने साथियों को संबोधित करते हुए महामंत्री तारा चंद्र घिड़ियाल का दर्द फुट पड़ा तारा चंद ने कहा कि लेखपालों को एक भी छुट्टी नही मिलती हैं। रात को खनन माफियाओं पर छापेमारी करते हैं दिन में तहसीलों में काम करते हैं। लगभग हर विभाग में रैंकर परीक्षा होती है लेकिन लेखपालों की रैंकर परीक्षा नही होती हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

आज के आधुनिक युग मे भी लेखपालों के पास पूरे संसाधन नही है एक लेखपाल को कई लेखपालों का कार्य करना पड़ता हैं। मुझे उन्नीस साल हो गए है। एक भी पद उन्नति नही हुई हैं। चुनाव से पहले हमने जो घोषणा पत्र जारी किया हैं। उसके लिए हम आगे लड़ाई लड़ेंगे ओर लेखपालों की जो सीमित कार्य हड़ताल चल रही हैं उसको भी सीमित समय के लिए समाप्त करेगे और आगे की रणनीति बनायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले बजट केवल आंकड़े नहीं, सतत विकास का संकल्प है….