रुद्रपुर-(अब्दुल मलिक) गंगापुर रोड पर संगीता इंडस्ट्रीज नाम की एक जिंक फैक्ट्री है जिसमें मानक के आधार पर कार्य नहीं हो रहा है जब हमने मौके पर कंपनी का जायजा लिया तो कंपनियों में कम उम्र के लड़कों के लिए सेफ्टी की कोई भी सुरक्षा नहीं पाई गई और कंपनी काजो वेस्टिज पानी केमिकल का बराबर में बह रही नहर में छोड़ा जा रहा है जिसके कारण किसानों की फसल नुकसान हो रहा हैं और साथ ही साथ पशुओं की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है
आपको बता दें की जब हमने कंपनी के मालिक उदय बन तिवारी से जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना उस फैक्ट्री में और नहर के जहरीले पानी पीने से बड़ी मात्रा में पशु पक्षी को जान हानि नहर के जहरीले पानी पीने से बड़ी मात्रा में पशु पक्षी को जान हानि का खतरा बना हुआ है अगर समय रहते हुए प्रशासन ने ऐसी कंपनियों को नहीं रोका तो कहीं ना कहीं प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है