उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने 02 अभियुक्तो को मोबाइल झपट्टामारी में गिरफ्तार कर  मोबाइल किए बरामद

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर के  कुंडा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मोबाइल झपट्टामारी की घटनाओ का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने मोबाइल चोरी में लिप्त अभियुक भास्कर बिष्ट उर्फ भानु पुत्र मंगल सिंह बिष्ट निवासी आरके पुरम सेकंड मानपुर रोड थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर एवं रजत जोशी पुत्र तारा जोशी निवासी आनंद विहार कॉलोनी गिरीताल थाना काशीपुर जनपद उधम सिंहनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11/11/2022 को थाना कुंडा क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया हैl

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर दिनांक 5/11/ 2022 को गिरीताल में इवनिंग वॉक कर रही एक युवती से भी उसका आई फोन छीनने की घटना को स्वीकार किया जिस पर युवती को एसओजी कार्यालय बुलाकर अभियुक्तगणों की पहचान कराई गई और युवती द्वारा अभियुक्तगणों एवम मोटरसाईकिल को पहचानने पर उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह नशे के आदी हैं और अपने नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए वह राहगीरों से मोबाइल झपट्टा मारी कर उन्हें ओने पौने दामों में बेच देते थे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

अभियुक्त गणों की निशानदेही पर आईफोन 13 प्रो मैक्स किसी अज्ञात को बेचकर उसके बचे हुए पैसे 47500 रुपए बरामद किए गए एवं अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है अभियुक्तगणों से थाना कुंडा क्षेत्र में लूटे गए फोन की भी बरामदगी हुई है जिसके क्रम में थाना कुंडा को भी सूचित किया जा रहा है।