उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की दो हिस्सों में कटी लाश मिलने से मची सनसनी……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज सुबह तड़के यहां रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की दो हिस्सों में कटी संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास हल्द्वानी- लालकुआं रेलवे ट्रैक पर पटरी के बीचो बीच एक युवक की दो टुकड़ों में लाश मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है साथ ही युवक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

रेलवे पुलिस उप निरीक्षक डीके मीणा से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 5:30 बजे एक 30 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय दीपक बिष्ट के रूप में हुई है जो कि हल्द्वानी के एक निजी होटल में काम करता है।