उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर

सफाई कर्मचारी की पत्नी ने सुपरवाइजर पर लगाया अश्लील बातें करने का आरोप नगर पंचायत गूलरभोज में सफाई कर्मी बैठे धरने पर…

ख़बर शेयर करें -

नगर पंचायत गूलरभोज में दीपावली के दिन सफाई कर्मचारी एवं प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर कृष्णा पांडे के बीच नगर पंचायत में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिस पर सफाई कर्मी रवि को कुछ समय के लिए सस्पेंड करते हुए काम से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  करंट का झूठा खौफ फैला, मंसा देवी भगदड़ में 6 की मौत, 35 से अधिक घायल….

 

लेकिन सुपरवाइजर कृष्णानंद पांडे से माफी मांगने के लिए सफाई कर्मी रवि अपनी पत्नी के साथ उनसे मिले जिस पर कृष्णा पांडे द्वारा ये आश्वासन दिया गया कि मुझे एक रात की मोहलत दो और मैं अपने सीनियर से बात कर आपको कल बताऊंगा लेकिन अब सफाई कर्मी रवी की पत्नी प्रीति ने यह आरोप लगाया है कि कृष्णा पांडे उन से अश्लील बात कर रहा है जिस पर सफाई कर्मी रवि कृष्णा पांडे के साथ मारपीट करते हुए उसे गूलरभोज चौकी ले गया जहां पर चौकी इंचार्ज द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ें 👉  नारायणबगड़ से देवाल तक: गदेरे पार कर पोलिंग बूथ तक पहुंचे प्रवासी मतदाता, प्रधान चुनाव पर होगा प्रभाव….

 

वहीँ जब इ०स पुरे मामले के बारे में नगर पंचायत चेयरमैन अनीता दुबे से बात की गई तो उन्होंने इस आरोप को खारिज करते हुए और इसे सफाई कर्मी की मनमानी करार देते हुए मजबूरी में बाहर से लोगों को बुलाने की बात कही।