उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड

अवैध शराब की भट्टियां तोड़ कई लीटर लहन किया नष्ट,अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही…

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

 

 

 

प्रभारी निरीक्षक जसपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक-25.10.2022  को चौकी पतरामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त कर्म सिंह को कच्ची शराब कसीदगी के उपकरण के साथ गिरफ़्तार किया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

 

 

जिस सम्बंध में कोतवाली जसपुर में fir no– 421/2022 u/s 60(2) आबकारी  अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

 

 

बरामदा उपकरण

१. लोहे के २ ड्रम।

२. एलूमिनयम के २ पाईप मय प्लास्टिक पाइप

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

३.प्लास्टिक डिब्बे २

४.मठकी-२

५. एक रबर ट्यूब में 40 लीटर कच्ची शराब ।

 

 

गिरफ़्तार अभियुक्त

१.कर्म सिंह पुत्र करनैल  सिंह भोगपुर डाम  तीरथ नगर गुरु द्वारा

 2 थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर।