हल्द्वानी – भगवान शिव कथामृत कलश यात्रा के आयोजन को लेकर बुधवार को हल्द्वानी शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कलश यात्रा के मद्देनजर सुबह 10 बजे से यात्रा की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
प्रशासन के अनुसार कलश यात्रा एमबी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर कुल्यालपुरा चौराहा, अटल रोड, जेल रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड, रोडवेज, तिकोनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा होते हुए पुनः कुल्यालपुरा चौराहा से एमबी इंटर कॉलेज तक संपन्न होगी।
यात्रा के दौरान संबंधित मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी, जिससे आमजन को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा रूट डायवर्जन को लेकर आवश्यक व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।

प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें और आवश्यकता होने पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

