उत्तराखण्ड ज़रा हटके हरिद्वार

दो माह की मेहनत रंग लाई, हरिद्वार में स्वच्छता अभियान बना जन आंदोलन….

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार – तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में बीते दो माह से अधिक समय से निरंतर महा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 31 जनवरी तक महा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर जारी किया गया है, ताकि अभियान को सुनियोजित, जिम्मेदार और परिणामोन्मुखी बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक अधिकारी अपने सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ करें, जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और मॉडल जनपद के रूप में स्थापित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….

हरकी पैड़ी से गांवों तक चला सफाई अभियान

महा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड द्वारा हरकी पैड़ी के नाई घाट क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। भारत स्काउट गाइड के प्रबंधक मनोज सिरोही ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा घाट क्षेत्र की गहन सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

वहीं जिला पंचायत द्वारा भी निरंतर सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी दी कि विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित कूड़े को कंपेक्टर सेक्टर में पहुंचाया गया, जहां छंटनी के बाद लगभग 29 कुंतल प्लास्टिक अपशिष्ट का निस्तारण किया गया। इस प्रक्रिया से करीब 29 हजार रुपये की आय भी अर्जित हुई, जिससे स्वच्छता के साथ-साथ संसाधनों के पुनः उपयोग को भी बढ़ावा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में विकास और सम्मान का संगम, नेताजी की प्रतिमा का शिलान्यास….

ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान तेज

खंड विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी रुड़की ने बताया कि ग्राम पंचायत खाता खेड़ी सोमलपुर गाड़ा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया गया, जिसमें ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सौगात, 46 जवान पदोन्नत….

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि स्वच्छता को केवल अभियान न मानकर इसे जन आंदोलन बनाया जाए। “गांव-गांव, घर-घर यह संदेश पहुंचाना है, हरिद्वार को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए सभी को साथ आना है।” प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री के सपने के अनुरूप हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन और मॉडल जनपद के रूप में विकसित किया जाए।