उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

तेज रफ्तार की कीमत: आईटीबीपी जवान की मौत, पिता की हालत नाजुक….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज – सितारगंज नगर के खटीमा रोड पर ग्राम बघौरा के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी कैलाशपुरी सितारगंज, वर्तमान में लेह-लद्दाख में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। शुक्रवार शाम वह अपने पिता ओमप्रकाश के साथ बाइक से किसी निजी कार्य से निकले थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम से शहर तक खतरे में सफर, क्षतिग्रस्त जालियां बन रहीं जानलेवा…..

टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान त्रिलोक कुमार उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके पिता भी बुरी तरह चोटिल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सितारगंज पहुंचाया गया।

सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. रोहन ने बताया कि शाम करीब सात बजे त्रिलोक कुमार और उनके पिता को अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद त्रिलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनके पिता की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उच्च उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा संगठन को मिलेगी नई दिशा: सीएम धामी….

आईटीबीपी जवान की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर आंख नम है। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और खटीमा मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों, भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह संचालन को लेकर गहरा आक्रोश जताया।

यह भी पढ़ें 👉  योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….

ग्रामीणों ने प्रशासन से डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और खटीमा रोड पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।