हल्द्वानी – हल्द्वानी में लावारिस कुत्तों की बढ़ती समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने ठोस कदम उठाया है। नगर निगम द्वारा शहर में 200 कुत्तों की क्षमता वाले आधुनिक डॉग शेल्टर के निर्माण की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए टनकपुर रोड स्थित एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर परिसर को चयनित किया गया है।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार डॉग शेल्टर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इस शेल्टर में लावारिस कुत्तों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनके उपचार, देखभाल और नसबंदी की भी व्यवस्था की जाएगी। इससे शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और लोगों को आए दिन होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।
नगर निगम का कहना है कि डॉग शेल्टर बनने से न केवल जनसुरक्षा को मजबूती मिलेगी, बल्कि पशु कल्याण को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले दिनों में डीपीआर को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह पहल हल्द्वानी को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


