उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

अटल के आदर्श और वीर साहिबजादों का बलिदान आज भी प्रेरणास्रोत — भाजपा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – भारतीय जनता पार्टी, जिला उधम सिंह नगर द्वारा अटल स्मृति वर्ष एवं वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में एक गरिमामय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को जन-जन तक पहुंचाना तथा गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान का भावपूर्ण स्मरण करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी राकेश नैनवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन भारतीय राजनीति में मूल्यों, सिद्धांतों और राष्ट्रहित की अनुपम मिसाल है। उनका समावेशी नेतृत्व और सशक्त भारत की परिकल्पना आज भी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी सड़क हादसा: लापरवाही की जांच शुरू, एडीएम को सौंपी जिम्मेदारी....

कार्यशाला में सह-प्रभारी साकेत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, रुद्रपुर महापौर विकास शर्मा, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला मंत्री अजय जोशी एवं दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, पोखरण परमाणु परीक्षण, सड़क एवं आधारभूत ढांचे के विकास तथा भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलाने में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों, विशेष रूप से छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्भुत साहस, धर्मनिष्ठा और राष्ट्र के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अल्प आयु में भी साहिबजादों ने अन्याय के सामने झुकने के बजाय सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर मानवता को अमर संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सीवर-पेयजल कार्यों पर आयुक्त सख्त, समयसीमा तय….

कार्यक्रम के दौरान नव-निर्मित मोर्चों के जिलाध्यक्षों का पुष्पगुच्छ भेंट कर माल्यार्पण के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीपाल राणा, इंद्रपाल मान, हिमांशु शुक्ला, शालिनी बोरा, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नत्रपाल मौर्य, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, अक्षय अरोड़ा, मीडिया संयोजक विजय तोमर, कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सह कार्यालय मंत्री सुरेंद्र चौधरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन गहलौत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीता सक्सेना, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश बजाज, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि रस्तोगी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश कोली, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्केंद्र राणा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हारून मलिक सहित सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी विवेकानंद जयंती पर रूद्रपुर में आयोजित होगी ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’….

कार्यशाला के अंत में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, जनसंपर्क अभियानों और वैचारिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और शहीद साहिबजादों के बलिदान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।