हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए गुरुवार का दिन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से ऐतिहासिक साबित हुआ। अब गंभीर मरीजों को इलाज के लिए देहरादून या अन्य हायर सेंटरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि बेस अस्पताल हल्द्वानी में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बना 9-बेड का अत्याधुनिक आईसीयू (Intensive Care Unit) अब औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। यह सुविधा क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत और सरकारी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस अत्याधुनिक आईसीयू का जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को विभिन्न जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस यूनिट के शुरू होने से कुमाऊं मंडल में गंभीर रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही सुपर-स्पेशियलिटी इलाज उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि आईसीयू की सभी सुविधाओं का संचालन 24 घंटे सुचारू रूप से किया जाए और मरीजों को हर संभव बेहतर चिकित्सीय सहायता मिले।
डीएम ललित मोहन रयाल ने बताया कि यह आईसीयू पूरी तरह से एक्सपर्ट डॉक्टरों और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की टीम से लैस है। मरीजों की देखभाल के लिए यहां चौबीसों घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी साबित होगी जो निजी अस्पतालों में इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं।

महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर कहा कि यह आईसीयू कुमाऊं क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है, और हल्द्वानी बेस अस्पताल में यह नई सुविधा उसी दिशा में बड़ा कदम है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि नवस्थापित आईसीयू में 4 एनेस्थेटिक डॉक्टर, 4 अनुभवी नर्सिंग स्टाफ, 3 सर्जन और 3 फिजीशियन रोटेशन के आधार पर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह यूनिट अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम, वेंटिलेटर, मल्टीपैरामीटर स्क्रीन और डिजिटल रिपोर्टिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।
डॉ. पंत ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से कुमाऊं की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार आएगा। अब गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इलाज के लिए बाहरी शहरों या निजी संस्थानों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस आईसीयू का लाभ प्रतिदिन दर्जनों मरीजों को मिलेगा और इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि समय पर उपचार मिलने से जीवन रक्षा की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, और कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को कुमाऊं के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक “मील का पत्थर” बताया और प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।

