नैनीताल – जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने देर रात एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर पर व्यापक तबादले कर दिए हैं। इस कदम के बाद नैनीताल जिले के कई प्रमुख थानों — हल्द्वानी, बनभूलपुरा, भीमताल, मुखानी और रामनगर — की कमान नए अधिकारियों के हाथों में सौंप दी गई है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के इस कदम को “कानून व्यवस्था को नई धार देने की दिशा में बड़ा एक्शन” माना जा रहा है। हाल के दिनों में जिले में बढ़ी गतिविधियों और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए पुलिस कप्तान ने फील्ड स्तर पर सक्रियता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया है।

