देहरादून – उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने उनका पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और जयघोषों के बीच भव्य स्वागत किया। राज्य स्थापना दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरा उत्तराखंड उत्सव के रंग में रंगा हुआ है।
एफआरआई में भव्य आयोजन विकास प्रदर्शनी और संवाद कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचकर राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली “उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी” का अवलोकन किया।
इसके बाद उन्होंने महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और हितधारकों से संवाद किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ₹8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि —
“उत्तराखंड ने 25 वर्षों की यात्रा में विकास, पर्यटन, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के नए आयाम तय किए हैं। आने वाले 25 वर्ष देवभूमि के लिए स्वर्णिम युग होंगे।”
देवभूमि में उत्सव का माहौल एक लाख से अधिक लोग बने साक्षी
मुख्य आयोजन स्थल एफआरआई मैदान में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।
राज्यभर से आए नागरिक, कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं अपने पारंपरिक परिधानों में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे।
“जय उत्तराखंड, वंदे मातरम” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम में लगभग एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।
सरकारी भवनों और सड़कों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। राजधानी देहरादून में यह आयोजन उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास और विकास यात्रा का प्रतीक बना।
तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती अभेद्य सुरक्षा घेरा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर देहरादून को किले में तब्दील कर दिया गया है।
कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी मार्ग पर तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मी, सीआईडी, एसपीजी, और स्थानीय खुफिया इकाइयों के जवान तैनात हैं।
राज्य पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और निर्देश दिया कि—
“कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में कोई भी त्रुटि न हो, सभी अधिकारी सतर्क और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएं।”
कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार के बैग, बोतल, शॉल, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ आदि ले जाने पर प्रतिबंध है।
स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन कैमरों और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के जरिये आने-जाने वालों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उत्तराखंड की जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि—
“उत्तराखंड की जनता ने 25 वर्षों में जो संघर्ष और विकास देखा है, वह सराहनीय है। समाजवादी पार्टी प्रदेश के विकास और जनता के अधिकारों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।”
पीएम मोदी रहेंगे ढाई घंटे, करेंगे स्मारक डाक टिकट का विमोचन
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे एफआरआई पहुंचे। वह यहां लगभग ढाई घंटे तक रुकेंगे।
अपने दौरे के दौरान वे उत्तराखंड की रजत जयंती पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन, विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण, जनसमूह को संबोधन और विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

