देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर जिला के भाजपा सह प्रभारी भारत भूषण चुघ ने शिष्टाचार भेंट की और क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
चुघ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि भूरारानी, शांति विहार, बिन्दुखेड़ा और आर.ए.एन. स्कूल क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव और निकासी की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा भगवानपुर और आसपास के क्षेत्रों की कई सड़कों की स्थिति भी जर्जर है, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इन सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि —
“पूरे राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। सरकार निरंतर इस दिशा में काम कर रही है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।”
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य कर रही हैं, जिससे विकास की गति और तेज होगी। सीएम धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित से जुड़े सभी वादों को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत भूषण चुघ ने मुख्यमंत्री के जनहितकारी निर्णयों और विकासोन्मुखी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि “धामी सरकार युवाओं, छात्रों और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। राज्य में चारों ओर विकास की गंगा प्रवाहित हो रही है।”