उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

काशीपुर में मेडिकल स्टोर्स पर छापा, 2 दुकानें सील, 7 के लाइसेंस रद्द की संस्तुति….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – जिलाधिकारी उधमसिंहनगर के आदेश और एसडीएम काशीपुर के निर्देश पर औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने थाना पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर सोमवार को मोहल्ला अलीख़ान और मोहल्ला साबिक क्षेत्र में स्थित 14 मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी की।

जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। अधिकांश मेडिकल स्टोर्स पर होलसेल लाइसेंस की आड़ में रिटेल कारोबार किया जा रहा था, जबकि इसके लिए रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनिवार्यता होती है। वहीं, कई दुकानों पर अस्वास्थ्यकर स्थिति पाई गई और मनःप्रभावी औषधियों के बिल मौके पर सत्यापित नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

छापेमारी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 मेडिकल प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निरस्त करने और 1 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई। इसके अलावा 4 मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब मेसर्स न्यू राकेश मेडिकल स्टोर का मालिक टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। वहीं मेसर्स भगत जी मेडिकल स्टोर में मनःप्रभावी औषधियों का बिल प्रस्तुत न कर पाने पर प्रशासन ने दोनों दुकानों को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

कार्रवाई में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर शुभम कोटनाला, निधि शर्मा, अर्चना उप्पल, कोतवाली पुलिस और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….