लालकुआं – महंगाई के इस दौर में आमजन की जेब पर बोझ कम करने के उद्देश्य से नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने मक्खन, घी, पनीर और चीज़ समेत कई दुग्ध उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपभोक्ता हित संदेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती (12% से 5%) के साथ यह कदम उपभोक्ताओं के लिए “दोहरी राहत” साबित होगा। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि महंगाई के समय में उपभोक्ताओं की मदद करना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संघ को निर्देश दिया कि आमजन तक राहत पहुँचाने के ठोस कदम उठाए जाएँ।
संघ द्वारा घटाए गए प्रमुख उत्पादों की नई दरें इस प्रकार हैं:

- मक्खन 15 ग्राम टिक्की: ₹15 → ₹10
- 100 ग्राम मक्खन: ₹58 → ₹55
- 500 ग्राम मक्खन: ₹285 → ₹275
- 1000 मि.ली. आँचल घी: ₹630 → ₹610
- 500 मि.ली. आँचल घी: ₹320 → ₹310
- पनीर और चीज़: 3 से 70 रुपये तक की कटौती
उपभोक्ताओं ने स्वागत किया:
स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि आँचल उत्पाद पहले ही शुद्धता और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं, और अब दाम कम होने से ये आमजन की पहुँच में और आसानी से आएँगे। एक गृहिणी ने कहा, “मक्खन और घी हर घर की रोजमर्रा की जरूरत हैं, और अब कम दामों पर मिलने से परिवार का बजट संभालना आसान होगा।”
दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य न केवल उपभोक्ताओं को राहत देना है बल्कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादों की खपत और बिक्री को भी बढ़ावा देना है। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी आँचल दुग्ध संघ समय-समय पर उपभोक्ता हित में ऐसे सकारात्मक कदम उठाता रहेगा।