रुद्रपुर – मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित शिवालिक हाल में दो दिवसीय अंडर-21 व सीनियर (बालक/बालिका) उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने वाले युवा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को नौकरी, छात्रवृत्ति व खेल नीति के अंतर्गत हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में ऊधम सिंह नगर ने 14 स्वर्ण सहित 32 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नैनीताल 23 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि देहरादून ने 10 पदक जीतकर तीसरा स्थान पाया। वहीं बालक वर्ग में नैनीताल ने 25 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि ऊधम सिंह नगर ने समान 25 पदक लेकर दूसरा और देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को महापौर विकास शर्मा, जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी और अन्य पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ी 9 से 12 अक्टूबर तक सहारनपुर में होने वाली राष्ट्रीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजकों ने इसे उत्तराखंड में खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाला आयोजन बताया।
