उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सीएम धामी के जन्मदिन पर काशीपुर में सादगी से जश्न, महापौर दीपक बाली रहे शामिल….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन मंगलवार को सादगी और सौम्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर काशीपुर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें महापौर दीपक बाली ने शिरकत की और मुख्यमंत्री के स्वस्थ, कुशल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

महापौर दीपक बाली ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। नगर निगम प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निगम कर्मियों और पर्यावरण मित्रों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

इसके अलावा मंडी गेस्ट हाउस में काशीपुर अनाज मंडी एवं वसुधैव कुटुम्बकम संस्था द्वारा विशाल रक्तदान व जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसी क्रम में केवीआर हॉस्पिटल और कृषि उत्पादन मंडी समिति ने भी स्वैच्छिक रक्तदान और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इन सभी कार्यक्रमों में लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की और स्वास्थ्य जांच कर लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित, ब्लड बैंक प्रभारी जोगा सिंह, मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट, मंडी सचिव योगेश तिवारी समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….