उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर: प्रभु राम के आदर्शों से ही बन सकता है आदर्श समाज – भारत भूषण चुघ….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरप्रभु राम पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं। उनकी भक्ति और बताए गए जीवन मूल्यों को आत्मसात कर ही एक स्वस्थ और आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। यह बात भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने रमपुरा स्थित शिव मंदिर 84 घंटा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का शुभारंभ करते हुए कही।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

चुघ ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला मंचन की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश भट्ट ने की, जबकि मनदीप वर्मा और रोहित गुंबर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

बीती रात मंचन के दौरान लक्ष्मण मूर्छित प्रसंग और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगी सेना और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भारत भूषण चुघ का अभिनंदन किया।

चुघ ने कहा कि देशभर में रामलीलाओं का आयोजन युवाओं को धर्म और संस्कारों से जोड़ने के उद्देश्य से किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रभु राम ने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष वनवास भोगा और धर्म व मानवता की रक्षा के लिए रावण कुल का अंत किया।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

उन्होंने कहा कि प्रभु राम सभी के आराध्य हैं और उनकी आराधना से ही मनुष्य का जीवन सफल होता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ए.पी. भारद्वाज, महंत नरेश चंद्र शर्मा, संजय चौधरी, हरिओम, चंद्रपाल कोली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….