उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक में मनरेगा, जल जीवन मिशन और पीएम ग्राम सड़क योजना पर जोर….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने लोक निर्माण विभाग को काशीपुर आरओबी कार्यों को जल्द पूरा करने और महाराणा प्रताप चौक से रामनगर मार्ग सहित क्षतिग्रस्त सड़कों की मानसून के बाद तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को एनएच और लोनिवि कार्यों की सतत निगरानी करने को कहा ताकि किसी स्तर पर लापरवाही न हो।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर विद्यालयों के आसपास लटकती व झूलती तारों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, जल जीवन मिशन पर चर्चा करते हुए पेयजल निगम को पाइपलाइन और सड़कों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराने और ठेकेदारों को सख्त निर्देश देने को कहा।

बैठक में अनुपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी पर नाराज़गी जताते हुए मंत्री ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को मनरेगा भुगतान समय पर कराने को भी कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान मंत्री ने मानसून के बाद खराब सड़कों की मरम्मत तत्काल शुरू करने और कार्यों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

इस दौरान मंत्री जोशी ने उद्यान, अमृत सरोवर, जल संस्थान सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, तिलकराज बेहड़, मेयर विकास शर्मा, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग समेत जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।