उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

ख़बर शेयर करें -

नैनीतालमोबाइल और लैपटॉप की दुनिया में घंटों तक स्क्रीन से चिपके रहना अब आंखों के लिए खतरे की घंटी बनता जा रहा है। नेत्र विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बढ़ते स्क्रीन टाइम ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे समय तक स्क्रीन देखने से आंखों में सूखापन, जलन और सिरदर्द की समस्या बढ़ रही है। खासकर जो लोग चश्मा पहनते हैं, उनके चश्मे का नंबर समय से पहले बदल रहा है। यही नहीं, छोटे बच्चे भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

डॉक्टरों का सुझाव है कि स्क्रीन का उपयोग करते समय 20-20-20 का नियम अपनाएं। यानी हर 20 मिनट बाद 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर देखें। साथ ही, पर्याप्त नींद, संतुलित आहार और नियमित नेत्र परीक्षण आंखों को सुरक्षित रखने में सहायक हैं।

विशेषज्ञों का साफ कहना है कि आज की डिजिटल जीवनशैली में पूरी तरह से स्क्रीन से दूरी संभव नहीं है, लेकिन उसका सही उपयोग और सावधानियां ही आंखों को स्वस्थ रख सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….