हल्द्वानी – स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर मंगलवार को हल्द्वानी के सरस मार्केट में “स्वदेशी अपनाओ – विदेशी भगाओ” जनजागरण कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अमेरिका द्वारा भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ाए जाने के विरोध में विदेशी कंपनियों के खिलाफ जनमत तैयार करना और लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को विस्तार से बताया गया कि कौन-से उत्पाद स्वदेशी हैं और कौन-से विदेशी, साथ ही किन वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए और किनका बहिष्कार किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि भारतीय संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा भी करेगा।
सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम का मुख्य नारा “स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ” पूरे आयोजन के दौरान गूंजता रहा।

कार्यक्रम में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत संयोजक पद्म शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह-संयोजक नितिन जोशी, प्रांत सह-सम्पर्क प्रमुख सुनील कुमार, जिला संयोजक संदीप अग्रवाल, जिला महिला प्रमुख अल्का सक्सेना, ज्योति कश्यप, नरेश भंडारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक, कृषि, वस्त्र, खाद्य और अन्य क्षेत्रों में स्वदेशी विकल्प अपनाएं, जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिले और भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाई मिल सके।