उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मतदान से पहले बड़ी तैयारी, 2500 मतगणना कार्मिकों की हुई तैनाती प्रक्रिया शुरू….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मंगलवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिन सिंह भदौरिया व प्रेक्षक दीप्ति सिंह की उपस्थिति में प्रथम चरण के 5080 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया साथ ही 2500 मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन….

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण विकास खण्ड खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर के  सफलता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु 1016 मतदान पार्टियों के 5080 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया। मतदान पार्टिया के तृतीय रेंडमाइजेशन से उनके बूथ आवंटित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  राशन-आधार-आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं….

रंेडमाईजेशन में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट आदि मौजूद