उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले महिला मतदान कार्मिकों को मिली खास ट्रेनिंग….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु मंगलवार को गांधी हॉल पंतनगर मंे रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर ब्लॉक के 1070 महिला मतदान कार्मिकों एवं पूर्व के प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहे कार्मिकों को द्वितीय सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा गया। मास्टर ट्रेनर नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी महिला मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतदान निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण होता है इसलिए मतदान कार्मिक सावधानी से कार्य करते हुए मतदान प्रक्रिया का सम्पन्न करायेगें। उन्होने कहा मतदान स्थल पर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना मतदान अधिकारियों का दायित्व है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरगलिया रोड पर खतरा गहराया, पांच मीटर हिस्सा नदी में समाया….

उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों को प्रदत्त अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों का उल्लेख पीठासीन हस्तपुस्तिका में विस्तार से दिया गया है इसलिए पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभंाति अध्ययन कर लें व दिये जा रहें प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए गहनता से लें, मतदान प्रक्रिया को लेकर जो भी शंका हो उसका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेगें तथा किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नही करेगें।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने बैठक….

हरीश दनाई, संजीव बुधौरी व प्रभुदयाल ममगांई ने कहा सभी मतदान अधिकारी अपने-अपने दायित्व को निर्वाहन करेगें व समन्वय स्थापित करते हुये निष्पक्ष व पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चत करेगें। मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्यो को अंजाम दे। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारी मतदान समाग्री लेते समय समाग्री का सूची से मिलान अवश्य कर ले, जो भी समाग्री कम हो तो तुरन्त समाग्री ले ले ताकि मतदान के समय किसी भी समाग्री की कम न हो। उन्होने कहा सभी मतदान सम्बन्धित सभी प्रपत्रों को सावधानी से भरें।

उन्होने कहा मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्होने कहा कि मतपेटियों को खोलने व बन्द करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गहनता से लें तथा मतदान के पूर्व व पश्चात मतपेटियों को खोलने व बन्द करने में सावधानीपूर्वक कार्य करें। उन्होने कहा कि मतपेटियों में प्रयोग करने हेतु पेपर सील को जांच ले व ध्यानपूर्वक सील करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारी मतदान पूर्व अपने बूथ का भलिभाँति निरीक्षण करेंगे तथा सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सम्पूर्णता अभियान’ में श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान….