उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

हर्रावाला सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल संचालन के करीब, कैबिनेट में होगा अंतिम निर्णय….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – राजधानी के हर्रावाला में 106 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल अब संचालन की दहलीज पर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली के साथ वार्ता पूरी हो चुकी है। अब अंतिम निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: हरेला पर्व पर फलदार और औषधीय पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण पर जोर….

तीन सौ बेड के इस अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से किया गया है। अस्पताल के शुरू होने से उत्तराखण्ड के कैंसर मरीजों को बाहर के राज्यों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  महापौर विकास शर्मा ने कीरतपुर में किया घर-घर संपर्क, कोमल चौधरी को जिताने की अपील….

यहाँ कैंसर से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि परामर्श, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, उच्च स्तरीय सर्जरी एवं जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि अस्पताल के सफल संचालन हेतु PPP मोड को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध उपचार उपलब्ध हो सके।

गौरतलब है कि इस अस्पताल का शिलान्यास वर्ष 2020 में किया गया था। अब यह अपने अंतिम चरण में है और संचालन शुरू होते ही यह उत्तराखंड में कैंसर इलाज का प्रमुख केंद्र बन सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आरोपी से भारी मात्रा में MDMA बनाने का केमिकल बरामद….