उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर हल्द्वानी में गौला नदी पर साफ नजर आने लगा है। तेज बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग पर कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नदी किनारे पॉलिथीन बैरिकेडिंग कर मार्ग को सुरक्षित रखने की कवायद शुरू कर दी है। बारिश का असर कोल्हापुर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है, जहां चेक डैम निर्माण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जानकारी के अनुसार कई निर्माण ब्लॉक तेज बहाव में बह गए हैं, जिससे विकास कार्यों को गहरा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

प्रशासन सतर्क, राहत टीमें एक्टिव

स्थानीय प्रशासन द्वारा SDRF और अन्य आपदा राहत एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। गौला नदी के जलस्तर की हर घंटे निगरानी की जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

स्थानीय लोगों से नदी के पास न जाने की अपील

प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदी के पास न जाने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही चोरगलिया मार्ग से यात्रा करने वालों को सतर्कता बरतने और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….