उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में ‘क्लब फुट’ के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित…. 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीविश्व क्लब फुट दिवस के अवसर पर सुशीला तिवारी अस्पताल में जन्मजात पैरों की विकृति ‘क्लब फुट’ के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विशेष कार्यक्रम और धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब फुट विकार की पहचान, समय रहते निदान और मेडिकल कॉलेज की ओर से किए जा रहे उपचार प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के तहत “थैंक यू एसटीएम” और “थैंक यू पॉन्सेटी” जैसे संदेशों के साथ एक विशेष धन्यवाद रैली निकाली गई, जिसमें क्लब फुट से उपचार प्राप्त कर चुके बच्चों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के प्रतिभागियों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से मुलाकात की और उनके प्रयासों के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

क्लब फुट क्लीनिक के प्रभारी डॉ. गणेश सिंह धर्मशक्तू ने इस विकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करते हुए बताया कि क्लब फुट शारीरिक विकलांगता का एक बड़ा कारण है, लेकिन समय पर निदान और उपचार से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज, क्योर इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से इस दिशा में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

यह दिवस विश्व प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. इग्नासियो पोन्सेटी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने क्लब फुट के उपचार की प्रभावशाली ‘पॉन्सेटी प्लास्टर तकनीक’ विकसित की। इस तकनीक से प्रतिवर्ष विश्वभर में लाखों बच्चों को सामान्य जीवन जीने का अवसर प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

इस आयोजन में डॉ. ईश्वर, डॉ. तनुजा एवं अन्य चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. जोशी ने क्लब फुट क्लीनिक के कार्यों की समीक्षा की और इलाज प्राप्त बच्चों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।