उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआँ में स्थित दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी हर साल की तरह इस साल भी ग्राहकों को दे रहा है बंपर ऑफर……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ- दिवाली पर हर बड़ी फाइनेंस कंपनियां दे रही हैं ग्राहकों को लाखों तक इनाम जीतने का मौका लालकुआँ में स्थित दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी हर साल की तरह इस साल भी ग्राहकों को दे रहा है बंपर ऑफर और इनाम जीतने का मौका फाइनेंस कंपनियों ने ग्राहकों के लिए कुछ चिन्हित उत्पाद रखा है जैसे की महिंद्रा थार चार पहिया वाहन फ्रिज, एयर कंडीशनर Ac बुलेट दो पहिया वाहन तमाम प्रकार के उत्पाद ग्राहकों के लिए उपलब्ध रखी है

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल: पारम्परिक धरोहर को संजोते हुए महिलाएँ बन रहीं आत्मनिर्भरता की प्रतीक….

 

इस दिवाली ऑफर में विजेता रहे अनिल गिरी को फाइनेंस कंपनी द्वारा उनकी पत्नी अनीता गोस्वामी को तीस हजार रुपये, 30000 का लॉयड कंपनी का फ्रिज दिवाली ऑफर में गिफ्ट में दिया गया क्षेत्र के तमाम लोग भी कर रहे है दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी उम्मीद उनको भी है कही ना कहीं हम भी बिजेता जरूर बनेगे साथ ही अनीता गोस्वामी को क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाइयां दी

यह भी पढ़ें 👉  ऊर्जा क्षेत्र में पिटकुल की 104वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, राज्य के पारेषण नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर जोर….