उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

मासूम बालक की जल्लाद बाप ने लोहे की राड से कुचलकर कर दी हत्या…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- जल्लाद पिता ने अपने सगे बेटे की निर्मम हत्या करने के बाद मासूम बालक के शब को गड्ढा खोदकर नामोनिशान मिटाने की तैयारी कर रहा था लेकिन जल्लाद बाप के नापाक मंसूबे  सफल होते पड़ोस में रह रही चाची ने पुलिस को सूचना देकर जल्लाद कातिल बाप के इरादों पर पानी फेर दिया जी हां यह घटना काशीपुर के सुल्तानपुर पट्टी की है

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

मोहल्ला गाँधी नगर निवासी प्रेम शंकर ने देर रात अपने 12 साल के बेटे विवेक की लोहे की राड से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी और शब को घर में गड्ढा खोदकर दबाने की तैयारी मे था बताया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

आरोपी प्रेम शंकर नशा करता था आरोपी की पत्नी भी साथ नहीं रहती थी मरने वाला मासूम बालक भी अनाथ आश्रम रहकर पढ़ाई कर रहा था अभी हाल में ही कुछ दिन पहले घर आया था घटना की सूचना के बाद  कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..