उत्तराखण्ड

SDRF ने बचाई लोगों की जान मौके पर उधम सिंह नगर पुलिसकप्तान और क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने संभाला मोर्चा…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर क्षेत्र ने लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रुद्रपुर क्षेत्र के कई निचले इलाकों मे जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी, देर रात्रि से हो रही वर्षा के कारण  रूद्रपुर क्षेत्र केअन्तर्गत जगतपुरा वार्ड नं 4, शक्ति विहार, आजाद नगर एवं तीन पानी डेम में जलभराव हो गया है। जनसामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत जगतपुरा में 250 व्यक्तियों को बालिका विघा मंदिर जगतपुरा, रा0प्रा0 वि0 आवास विकास एवं भंडारी कांवेन्ट स्कूूल, जगतपुरा में ठहराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

 

क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित 50  परिवार से अधिक व्यक्तियों को SDRF की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान से निकाला गया। शिवनगर क्षेत्र के कल्याणी नदी से लगे निचले इलाकों पर मौके पर बचाव हेतु एसडीआरएफ की टीम ग्राउंड जीरो पर कार्य मे लगी हुई है वही उधम सिंह नगर के एसएसपी  मंजूनाथ टीसी ने कहा कि किसी भी जान मन का नुकसान अभी तक नहीं हुआ है। सभी लोगो को हमने सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थान पर एकत्रित कर दिया है और सभी का भोजन की व्यवस्था  जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….