उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को लगातार सार्थक करती ऊधम सिंह नगर पुलिस।

ख़बर शेयर करें -

रुद्वरपुर- रिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध मादक पर्दाथ की रोकथाम व नशे के विरुध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निर्देशन मे व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण में  कोतवाली बाजपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक- 09.06.2024 को साँय कालीन चैकिंग के दौरान केशोवाला रोड पर मजार से आगे राणा फार्म के पास हाइवे पर एक मोटर साईकिल सवार को पकड़ा जिसने अपना नाम शिशुपाल पुत्र रामेश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष  निवासी ग्राम औरंगाबाद पो0ओ0 केशरपुर थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उ0प्र0 बताया इसके कब्जे से 4 किलो 996 ग्राम डोडा पोस्त की बरामदगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली बाजपुर में मुकदमा एफआईआर नं0- 324 /2024 धारा 8/15/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिशुपाल पुत्र रामेश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष  निवासी ग्राम औरंगाबाद पो0ओ0 केशरपुर थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उ0प्र0 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शिशुपाल उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त डोडा पोस्ट बरेली अपने गाँव में कुछ लोगो द्वारा खेती करना बताया और उन्ही खेतो में से थोड़ा-थोड़ा बीन कर इकट्ठा कर बन्नाखेडा क्षेत्र में बेचने के लिये लाना बताया ।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त —

शिशुपाल पुत्र रामेश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष  निवासी ग्राम औरंगाबाद पो0ओ0 केशरपुर थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उ0प्र0

बरामदा माल-

  1. अभियुक्त के कब्जे से 4 किलो 996 ग्राम डोडा पोस्त
  2. -अवैध मादक पर्दाथ के परिवहन मे प्रयुक्त मो0सा0 हीरो पैसन प्रो रजि न0 UP-25-BK 3804
  3. एक अदद मोबाईल फोन एनरोईड रियलमी कम्पनी
यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा, 9 महीने तक शोषण कोर्ट के आदेश पर FIR….