उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

डांसस्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम ने चेन्नई मे 8 पदक जीत कर किया उत्तराखंड का नाम रोशन…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- डांसस्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सन्नी पाल जी ने बताया की 28,29 और 30 जून 2024 को  चेन्नई में हुई, राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप मे उत्तराखंड डांसस्पोर्ट की टीम से 11 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया जिनमे 8 प्रतिभागियो ने उत्तराखंड के लिए पदक जीते, जिनमें – 2 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य रहे, सीनियर वर्ग  मे संध्या और जसप्रीत कौर (स्वर्ण पदक), यशस्वी श्रीवास्तव (रजत पदक), वही जूनियर वर्ग में स्नेहिल अरोड़ा और रूप गांधी (रजत पदक), हर्षिता पनेरू (कांस्य पदक) और सब-जूनियर वर्ग मे  प्राची पटेल और हिमानी मेहता ने (कांस्य पदक) जीत कर अपने शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया,

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

चेन्नई मे हुयी राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैम्पियनशिप मे लगभग 1500 प्रतिभागिओं ने हिसा लिया, सन्नी पाल जी ने ये भी बताया इससे पहले भी हमारे उत्तराखंड की टीम 2 बार राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप (2022-23) में तिरुपति (आंध्रप्रदेश) और मेरठ (उत्तर प्रदेश) मैं हुयी राष्ट्रीय स्तर की डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप मैं उत्तराखंड के लिए 4 स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य पदक जीत चुके है,

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट के सचिव विश्वजीत मेहंती जी और नेशनल कोच विनोद शंकर जी ने बताया कि 2024 में ब्रेकडांस को ओलिंपिक खेल में शामिल कर लिया गया है, जिससे डांस के खिलाड़ी डांस में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं! हम सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!