उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

सिडकुल पतंनगर क्षेत्र में हो रही मोटरसाईकल चोरी की रोकथाम हेतू किया गया टीम का गठन…..

ख़बर शेयर करें -

रुरपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक पंतनगर द्वारा थाना स्तर पर सिडकुल औधौगिक क्षेत्र में हो रही मोटरसाईकल चोरी की रोकथाम हेतू टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक CCTV फुटैज का अवलोकन व संदिग्धो से पुछताछ की गई । उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिए गऐ दिशा निर्देशो के पालन में थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्धो पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

 

दिनांक 25/05/2024 को वोल्टास कम्पनी सिडकुल के पास से मोटरसाईकल पर सवार व्यक्ति जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकल घुमाकर वापस जाने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया । जिसने अपना नाम गुलवेश हुसैन पुत्र अब्दुल हसन निवासी वार्ड न0 06 मस्जिद कलौनी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर वर्ष-20 वर्ष बताया । सख्ती से पुछताछ में पकडे गए व्यक्ति द्वारा सिडकुल क्षेत्र से मोटरसाईकल चोरी की वारदातो को अंजाम देना बताया तथा बताया कि उसने मोटरसाईकलो को वन शक्ति मन्दिर की ओर झाडियों में सिडकुल में ही छिपा कर रखा है

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

 

अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की 02 अन्य मोटरसाईकल बरामद की गई । अभियुक्त को दिनांक 25/05/2024 समय 17.10 बजे वन शक्ति मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया थाना पंतनगर द्वारा मोटरसाईकल चोरो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1.गुलवेश हुसैन पुत्र अब्दुल हसन निवासी वार्ड न0 06 मस्जिद कलौनी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर वर्ष-20 वर्ष

आपराधिक इतिहास

1.FIR NO-244/2023 धारा 380,457,411 IPC थाना ट्राजिंट केम्प

2.FIR NO-269/2019 धारा 4/25 ARMS ACT थाना ट्राजिंट केम्प

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

3.FIR NO-73/24 धारा 379, 411 IPC थाना पंतनगर

4.FIR NO-86/2024 धारा 379, 411 IPC थाना पंतनगर

5.FIR NO-90/2024 धारा 379,411 IPC थाना पंतनगर

बरामदा मोटरसाईकल

1.स्पलेण्डर चैसिस न0-MBLHAR084JHF10836 इंजन न0-HA10AGJHFB1038 रंग काला

2.स्पलेंडर चेचिस नं०-MBLHAR072HHJ43336 इंजन नं०-HA10AGHHJ47931रंग काला

3.स्प्लेण्डर प्लस,चैसिस न0-MBLHAW119MHKD2416,इंजन न0- HA11EVMHK87915 रंग काला

पुलिस टीम

निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह डागी थाना पंतनगर उधम सिंह नगर

उ0नि0 प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर

अ0उ0नि0 सतीश बाबू चौकी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर

का0 1145 नितिन कुमार,पकज पोखरियाल,चौकी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर