उत्तराखण्ड काशीपुर

नगर निगम में चल रही बैठक में दबंग ठेकेदार ने की दबंगई,…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (अब्दुल मालिक) नगर निगम में आयोजित बैठक में पहुंचे फरियादियों से ठेकेदार ने दबंगई दिखाते हुए मेयर और मुख्य नगर आयुक्त के सामने ही अभद्रता करते हुए भिड़ गए। इस दौरान ठेकेदार द्वारा की गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल काशीपुर नगर निगम में आज आयोजित बैठक के दौरान आज वार्ड नंबर 13 की सड़क को सही प्रकार से बनवाने के लिए आज खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता जगमोहन बंटी एवं उनके साथ वार्ड के तमाम लोग नगर निगम पहुंचे थे लेकिन इस दौरान वहां मौजूद उक्त अजय शर्मा नामक सड़क के ठेकेदार द्वारा नगर निगम की बैठक में फरियादियों के साथ अभद्रता की गई। इस दौरान ठेकेदार गर्मागर्मी करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चार श्रम संहिताएँ बनेंगी आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….

 

इस दौरान समाजसेवी जगमोहन सिंह अपनी टीम के साथ नगर निगम प्रांगण में धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 13 की सड़क पर ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क के ऊपर ही सड़क बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा रहा है परंतु नागरिकों का कहना था कि सड़क को खुदवा कर उसकी सही प्रकार से नापाई कर सड़क बनाई जाए। वार्डवासियों का आरोप है कि  ठेकेदार की मनमानी के चलते तमाम घर सड़क के लेवल से नीचे हो सकते हैं जिसके चलते घरों में बरसाती मौसम का पानी एवं गंदगी वह कर घरों में आ सकती है। धरना प्रदर्शन के दौरान जगमोहन बंटी ने बताया कि मैं भी इस विषय पर समाधान नहीं हो रहा है। निगम प्रशासन को अवगत करा दिया गया था परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बिनेट बैठक में दस प्रस्तावों पर लगी मुहर, देहरादून नियो मेट्रो परियोजना को हरी झंडी….

 

आज नगर निगम की बैठक में इस विषय पर मेयर उषा चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त के समक्ष समस्या के विषय में अवगत कराया गया तो ठेकेदार फरियादियो के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गया। वार्ड नंबर 13 की सड़क को दुरुस्त करने के वार्डवासी पिछले पखवाड़े भर से नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। इस दौरान इस दौरान धरना प्रदर्शन में मौजूद लोगों में खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता जगमोहन सिंह बंटी से ठेकेदार ने अपनी गलती व माफी मानते हुए मैं और उषा चौधरी नगर आयुक्त वह सभी पार्षदों के सामने पूर्ण सड़क को बनाने का दिया आश्वासन । जतिन नरूला, हिमांशु गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, विक्की अरोरा, विक्की चौधरी, मोनू शर्मा,  प्रकाश, विनय विश्नोई, सुनील कुमार आदि तमाम वार्ड के महिला-पुरुष मौजूद रहे।