उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

महिंद्र पाल सिंह रावत की अध्यक्षता मे आहुत की गई, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार की बैठक…..   

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार की बैठक महिंद्र पाल सिंह रावत की अध्यक्षता मे आहुत की गई   सर्वप्रथम संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष और लेखा निरीक्षक के द्वारा समिति का  लेखा जोखा समिति के पटल पर रखा गया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया   इसके बाद समिति के आगामी कार्यक्रमो पर विस्तृत चिंतन और मंथन किया गया।  कार्यकारणी ने निम्न प्रस्तावों को बैठक मे पारित किया समिति की कोर कमेटी का गठन किया गाय

 

जिस के माध्यम से आगामी कार्यक्रमो पर यथा शीघ्र निर्णय लिया जा सके। दूसरा आगामी  15 मे 2024 के बाद समिति की  विशाल आम बैठक बुलाई जाएगी  जिसके माध्यम से दुगड्डा, रिखणीखाल, पौड़ी  और यमकेश्वर के पूर्व सैनिकों को समिति के साथ जोड़ा जाएगा।समिति 04 जून 2024 के बाद वन रैंक वन पेंशन के आंदोलन को  और तेज करेगी।  इसके लिए एक रैली का आयोजन पूर्व सैनिम संघर्ष समिति कोटद्वार के नेतृत्व में देहरादून में किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

कार्यकारणी के द्वारा यह प्रस्ताव भी पास किया गया कि चिल्लर खाल  बैरियर पर स्थानीय जनता से लिए जा रहे वाहन चुंगी को तत्काल रूप  समाप्त करने के लिए डी एफ ओ लैंसडॉन को ज्ञापन दिया जाएगा  जिसके माध्यम  से स्थानीय  जनता से वाहन चुंगी को समाप्त करने की गुहार लगाई जाएगी कोटद्वार शहर में बढ़ते अतिक्रमण  पर अंकुश लगाने के लिए पुनः एक ज्ञापन मुख्य मंत्री महोदय को दिया जाएगा प्रायः देखा गया है कि कोटद्वार शहर के बीच की सड़को पर फड़ और दुकान दारो का रोड पर समान फैलाया रहता है

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

 

जिसके कारण आम जनमानस और   वाहनों के आवागमन में व्यवधान  और लंबा जाम लगा रहता है। इसके लिए भी एक विशाल जन आंदोलन पूर्व सैनिकों के द्वारा जल्द  किया जायेगा  समिति ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि आगामी निकाय चुनावों में समिति पूर्व सैनिकों को अपना समर्थन देगी। सूबेदार प्रकाश रावत को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का मीडिया  प्रभारी नियुक्त किया गया। आज की बैठक में मदन सिंह, महासचिव,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

राजेश बिष्ट, बरिष्ट उपाध्यक्ष, देवेंद्र बिष्ट कोषाध्यक्ष, मेहरवान सिंह लेखा महा निरीक्षक, प्रमोद रावत, सयोजक, देवेंद्र रावत, उपाध्यक्ष,  ठाकुर सिंह, उपाध्यक्ष, नंदन सिंह, उपाध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष  सुभाष कुकरेती, उपाध्यक्ष, गोपाल सिंह, सुरक्षा अधिकारी, राजमोहन साब, भारत सिंह साब, चंद्र मोहन साब, अंसुया प्रसाद गोस्वामी साब, मोहन साब, बलबीर सिंह साब, पाथरी साब और बैठक का संचालन  सुर वीर खेतवाल के द्वारा किया गया