उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

SSP ऊधम सिंह नगर महोदय का सख्त एक्शन , बाजपुर क्षेत्र में हुए फायरिंग प्रकरण में 03 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार ।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- SSP महोदय द्वारा दिए गए है सख्त आदेश जनपद में फायरिंग करने वालो को नही जाएगा बक्शा लगेगा गैंगस्टर एक्ट और होगी संपत्ति जप्त। दिनाँक- 28.04.2024 को वादी मुकदमा भजन सिह पुत्र तारा सिह निवासी गोबरा नई बस्ती दाबका पार बाजपुर उधम सिंह नगर द्वारा 1.बलविन्दर सिह 2- जयमल सिह 3- गुरप्रीत सिह निवासीगण गुलजारपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर व अन्य 20-25 व्यक्तियों द्वारा लाठी डन्डों व धारदार हत्यारों के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

 

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाज पर मुकदमा fir no.232/2024 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विक्रम सिह धामी चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा के सुपुर्द हुई अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय व पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बाजपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर के परवेक्षण में टीम गठित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

 

दौराने विवेचना विवेचक द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभि० जगमोहन सिह ऊर्फ जोना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगणः-

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

1-गुरुचरन सिंह उर्फ गुरजंट पुत्र गुरमेज उम्र 26 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधम सिह नगर 2- मंजीत सिंह पुत्र दलबीर सिह उम्र 40 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर ।

3- जगमोहन उर्फ जोना पुत्र बलविन्दर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर ।