उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- नलकूप का समय बढ़ाया, फिर भी कई घरों में पानी नहीं आया, बरा-बार बिजली जाने से भी गहराई समस्या……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- भीषण गर्मी और पुरानी पेयजल लाइनों में पानी का प्रेशर कम होना लोगों के लिए समस्या बन गया है। साथ ही बार-बार बिजली जाने से नलकूपों के डिस्चार्ज का समय भी कम हो रहा है। इससे घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। भीषण गर्मी और पुरानी पेयजल लाइनों में पानी का प्रेशर कम होना लोगों के लिए समस्या बन गया है। साथ ही बार-बार बिजली जाने से नलकूपों के डिस्चार्ज का समय भी कम हो रहा है।

इससे शहर और ग्रामीण इलाकों में घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बुधवार को इंदिरानगर में नलकूप से पानी की आपूर्ति न होने से टैंकर भेजे गए। वहीं विभाग ने क्षेत्र के नलकूप के समय को बढ़ाया है इसके बावजूद भी कई घरों में समस्या बनी रही। इससे परेशान लोगाें ने जल संस्थान के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर पानी की समस्या दर्ज कराई। इस दौरान इंदिरानगर के अकरम ने बताया कि बीते एक सप्ताह से उनके घर में एक भी बूंद पानी नहीं पहुंचा है,

जिससे उन्हें पानी भरने के लिए एक कॉलोनी से दूसरी कॉलोनी तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मेहरुनिशा ने कहा कि इस कारण उन्हें हर रोज सुबह से ही टैंकर का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन उसके बाद भी टैंकर आने के बाद उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  तेजी से पिघलते ग्लेशियर और बढ़ती आइसटोपी उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए बढ़ता खतरा….