उत्तराखण्ड पौड़ी सियासत

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए समस्त विकासखंड़ों के मतदाताओ को किया गया जागरूक……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए समस्त विकासखंड़ों के मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से गढ़वाली भाषा में मतदाताओं को पोस्ट कार्ड भेजकर मतदान की अपील की जा रही है। लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा भी वीडियो क्लिप बनाकर मतदाताओं को आने वाले 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जनपद के समस्त मतदाताओं को अपने-अपने मतदेय स्थल में जाकर आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में भेजे जा रहे मतदान अपील का मतदाताओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ भी ली है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….