रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर श्री मंजूनाथ टी.सी. द्वारा अपराधियो की धरपकड व उनके विरुद्ध कडी कानूनी कार्यवाही के निर्देश पर थाना पुलभट्टा पर पंजीकृत FIR नं0 26/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गोवंश सरंक्षण अधि0 में फरार चल रहे
यह भी पढ़ें 👉 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….
अभियुक्त सरताज उर्फ़ बोरा पुत्र रंगीले मियाँ निवासी वार्ड No. 20 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर के विरुद्ध धारा 82 Cr.P.C के अन्तर्गत कुर्की की उद्घोषणा की कार्यवाही की। उक्त व्यक्ति एक अभ्यस्त अपराधी हैं जिसके विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर संगीन मामलो के अभियोग दर्ज हैं ।