उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

समान नागरिक संहिता कानून के विधानसभा में पास होने पर दीपक बाली ने पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- भाजपा नेता दीपक बाली ने समान नागरिक संहिता कानून के विधानसभा में पास होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है श्री बाली ने कहा है कि समान नागरिक संहिता कानून पास होने से प्रदेश के सभी वर्गों में समानता का भाव आएगा और कानूनी रूप से अब सभी बराबर अधिकारों के हकदार होंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: एआई-जनित वीडियो में मोदी का वोट आग्रह पूर्व विधायक ने कार्रवाई की मांग की….

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी ने समान नागरिक संहिता कानून पास कराकर सिद्ध कर दिया है कि वे जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। समान नागरिक संहिता कानून लागू होने से अब उत्तराखंड देश में ऐसा पहला राज्य हो गया है जहां यु सी  सी लागू हो गया है। इसके लिए प्रदेश के युवा एवं कर्मठ मुख्यमंत्री श्री धामी का जितना भी आभार व्यक्त किया जाए वह कम है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि ड्रग‑फ्री अभियान: बिना पंजीकरण और मानकों के केंद्रों पर STF+SMHA की संयुक्त टीम करेगी छापा….