उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

जी जी आई सी काशीपुर में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा निर्मित टॉयलेट ब्लॉक का IPDG पवन अग्रवाल द्वारा लोकार्पण किया गया……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में जी जी आई सी काशीपुर में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा निर्मित टॉयलेट ब्लॉक एवं हैंड वाश सुविधा का  IPDG पवन अग्रवाल द्वारा लोकार्पण किया गया। ग्लोबल ग्रांट 2017-18 के अन्तर्गत रोटरी फाउंडेशन,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 एवम् 5840 द्वारा अनुदानित ब्लॉक को विद्यालय को प्रदान किया गया । इस अवसर पर AKS पवन अग्रवाल  ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी सदैव बालिकाओं के विकास एवं शिक्षा के लिए तत्पर रही है

यह भी पढ़ें 👉  बलिदान दिवस पर गूंजा ‘अमर रहे ऊधम सिंह’, श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब….

 

और आगे भी यथा सम्भव सहयोग करती रहेगी। प्रधानाचार्या गीता जायसवाल ने समय समय पर सहयोग देने हेतु क्लब धन्यवाद दिया।क्लब अध्यक्ष डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बालिकाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी हैं ऐसे में हमारा फ़र्ज़ बनता है कि उन्हें आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ। अंत में प्रोजेक्ट कोऑरडिनेटर राजीव घई ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव सुरुचि सक्सेना,पवन कपूर,सुभाष शर्मा,टी.एस.सोढ़ी,चक्रेश जैन सहित विद्यालय स्टाफ़ एवम् छात्राएँ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शहादत को सलाम: ऊधम सिंह की स्मृति में जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा….