उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

(हल्द्वानी)07 स्पा सेन्टरों और 11 होटलों मे चैकिंग…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – प्रेहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में हल्द्वानी शहर के विभिन्न होटलों, स्पा सेंटरों में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिग उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के 07 स्पा सेन्टरों और 11 होटलों मे चैकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

निम्न होटलों व स्पा सेंटरों में चेकिंग के दौरान रजिस्टरों तथा आवश्यक मापदंडों में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई।

स्पा सेंटर
▪️अक्षिता प्रीतेश पुत्री बादशाह सैयद निवासी गोल्ड स्पा नैनीताल रोड दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी–5 हजार रु नकद चालान
▪️ प्रियंका पुत्री स्वर्गीय मोहन ठाकुर निवासी क्लाउड नाइन स्पा नैनीताल रोड नियर एमबीबीजी कॉलेज हल्द्वानी– 5 हजार रू नकद चालान

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

▪️ मोहित मंगा पुत्र दिलीप मंगा निवासी होटल लेमन पार्क नैनीताल रोड बाजार इंडिया के सामने काठगोदाम– 10 हजार रु कोर्ट चालान

होटल
▪️अरमान अंसारी पुत्र रईस अंसारी निवासी होटल रईस काठगोदाम रेलवे स्टेशन तिराहा काठगोदाम– 10 हजार रु कोर्ट चालान
▪️ सुमन कुमारी पत्नी प्रकाश सिंह निवासी ग्रीन ट्री स्पा पुरानी चुंगी काठगोदाम– 5 हजार रू नकद चालान।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….