उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मकर संक्रांति के मौके पर संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद स्थान पर जरूरी वस्तुएं वितरण करने का मौका मिला……

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद- मकर संक्रांति के मौके पर संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद स्थान पर जरूरी वस्तुएं वितरण करने का मौका मिला,शास्त्री नगर काले पार्क में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरण कियाlरास्ते में ठंड में बैठे कुछ जरूरतमंद बुजुर्गों को जूते चप्पल पहनने का सौभाग्य मिला

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: एआई-जनित वीडियो में मोदी का वोट आग्रह पूर्व विधायक ने कार्रवाई की मांग की….

 

नया बस अड्डा शाहिद स्थल मेट्रो स्टेशन पर छोटे-छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहनने का मौका आज ईश्वर ने दियाlकिसी ने सच्ची कहा है कि दुनिया में कोई अपना बहुत आवश्यक है, क्योंकि उसके साथ सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  एक-डेढ़ साल के बच्चे की दुखद मृत्यु: सीएम ने तुरंत उच्च‑स्तरीय जांच दर्शायी….