उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

नववर्ष संध्या के दृष्टिगत ली गयी होटल व रिसोर्ट संचालकों की मीटिंग…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को आगामी नववर्ष संध्या को सकुशल सम्पन्न करने हेतु अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चालकों/व्यापार मण्डल/होटल संचालकों/गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

 

जिसके क्रम में  दिनांक 26.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी द्वारा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल एवं रिसोर्ट संचाल कों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें सभी का ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित किया गयाः-

 

➡️ नववर्ष संध्या के दौरान पर्यटकों के आगमन पर पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने हेतु प्रेरित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

➡️  होटलों/रिसोर्ट में ठहरने के लिये आने वाले पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन करने तथा पहचान पत्र लेने की हिदायत दी गयी।

 

➡️   सभी को नव वर्ष संन्धा के अवसर पर होटलों/रिसोर्ट में शराब का सेवन न कराने, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखनें  व नववर्ष संन्धा को शान्तिपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….