उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड

अवैध शराब की भट्टियां तोड़ कई लीटर लहन किया नष्ट,अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही…

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

 

 

प्रभारी निरीक्षक जसपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक-25.10.2022  को चौकी पतरामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त कर्म सिंह को कच्ची शराब कसीदगी के उपकरण के साथ गिरफ़्तार किया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

 

जिस सम्बंध में कोतवाली जसपुर में fir no– 421/2022 u/s 60(2) आबकारी  अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

 

 

बरामदा उपकरण

१. लोहे के २ ड्रम।

२. एलूमिनयम के २ पाईप मय प्लास्टिक पाइप

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

३.प्लास्टिक डिब्बे २

४.मठकी-२

५. एक रबर ट्यूब में 40 लीटर कच्ची शराब ।

 

 

गिरफ़्तार अभियुक्त

१.कर्म सिंह पुत्र करनैल  सिंह भोगपुर डाम  तीरथ नगर गुरु द्वारा

 2 थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर।