उधम सिंह नगर ज़रा हटके लालकुआं

रॉयल्टी की दरों में कटौती के बावजूद 41 व़े दिन भी गौला संघर्ष समिति का धरना जारी…

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-रॉयल्टी की दरों में कटौती के बावजूद भी गौला संघर्ष समिति का धरना मोटाहल्दू में 41 व़े दिन भी जारी है। गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं खनन व्यवसायियों का कहना है कि भले ही सरकार ने रॉयल्टी की दरों में कटौती कर दी हो मगर कई बिंदु ऐसे हैं जिन पर अभी तक समझौता नहीं हुआ है और ना ही गाड़ी मालिकों की समस्याओं का निस्तारण हुआ है ऐसे में लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरेंडर गाड़ियों पर टैक्स और पेनल्टी लगाई जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

जबकि वाहन स्वामियों के सभी बहन सरेंडर हैं। वही सरेंडर गाड़ियों के टूटी फिटनेस पर भी पेनल्टी लगाई जा रही है जो न्याय संगत नहीं है। इसके अलावा फिटनेस पर 10 गुना बढ़े टैक्स पर राहत दी जाए साथ ही ट्रैक्टर और ट्राली में लगे डबल टैक्स पर राहत दी जाए या फिर ट्रैक्टर ट्रॉली का वजन बढ़ाया जाए। साथ ही जिलाधिकारी की मौजूदगी में गौला संघर्ष समिति एवं क्रेशर स्वामियों के साथ लिखित रूप से भाड़ा तय किया जाए जो पूरे सीजन एक समान रुप से चलें। जब तक इन सभी बिंदुओं पर समझौता नहीं हो जाता है और सरकार इन सभी मांगों को नहीं मान लेती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

इसके अलावा गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गौला नदी की लीज भी कुछ दिनों में समाप्त हो रही है ऐसे में यदि वाहन चलाए जाते हैं तो उसका नुकसान भी वाहन स्वामियों को ही भुगतना पड़ेगा ऐसे में इन सभी समस्याओ का निस्तारण बेहद जरूरी है साथ ही बाहरी राज्यों से आए मजदूरों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो चुका है। इसलिए सरकार इस मामले पर जल्द से जल्द ध्यान दें जब तक सरकार इन सभी समस्याओं का जमीनी स्तर पर समाधान नहीं कर लेती तब तक धरना जारी रहेगा।